लखनऊ मंडल : पेनाल्टी केसों में रिकार्ड 95 लाख से अधिक की आय

लखनऊ 04 फरवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुज कुमार सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस0के0 संखवार के नेतृत्व में लखनऊ मण्डल द्वारा जनवरी माह में 11000 से अधिक पेनाल्टी केसों में रिकार्ड 95 लाख से अधिक  की आय हुई जो दिसम्बर 2020 की तुलना में 33 लाख से अधिक है। यह आय तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफर इत्यादि के खेल में कई अनियमितताओ के फर्जीवाड़े को लेकर अर्जित की। 

जिसमें गाडी संख्या 02554, 09038, 02541, 01016, 02555, 02566, 05273, 05009, 02531/02532 एवं 02533/02534 आदि गाड़ियों में विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह अब तक की सर्वाधिक 95 लाख रुपये से अधिक की टिकट जाँच की आय है। 






                                      

Comments