लखनऊ 04 फरवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने अपने मेडिकल स्टाफ को, कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।
डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय के 98 रेलवे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर, इन्दिरानगर लखनऊ में तथा उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा में 104 रेलवे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया।
0 Comments