लखनऊ। जैसे-जैसे कोरोना पर लगाम कसती जा रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में अनलॉक की व्यवस्था को और तेजी से लागू किया जा रहा है। लगभग सभी क्षेत्र खुल गए हैं, लेकिन शिक्षा का क्षेत्र अभी तक ऐसा है, जो पूरी तरह से संचालित नहीं हो पाया है, हालांकि कोविड गाइडलाइन्स के साथ कक्षा नौ से बारह तक के स्कूलों में पढ़ाई चल रही है। और अब कक्षा छह से बारहवीं तक के स्कूलों को भी खोलने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दे दे दिया। उन्होंने मंगलवार को कोविड अनलॉक की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले दस दिनों में खोल दिया जाए और पढ़ाई शुरू कराई जाए। इस हिसाब से माना जा रहा है कि 12 फरवरी तक पूरे प्रदेश में यह स्कूल खोल दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश-
मुख्यमंत्री ने यह निर्दश देते हुए कहा कि केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार इन कक्षाओं की पढ़ाई दस दिन में शुरू करवाने के संबंध में विचार किया जाए। इस दौरान उन्होंने कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्थिति का पूरा आंकलन हो। इसके बाद ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए। सही आंकलन से किसी भी खतरे से पहले से ही बचा जा सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि पढ़ाई शुरू कराने से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान दिया जाए। स्कूल खोलने पर उनकी सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े।
0 Comments