बलिया : मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए जिला अस्पताल में 22 व 23 फरवरी को लगेगा कैम्प

हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को दी जायेगी प्राथमिकता

जिला अस्पताल में दिव्यांगों के लिए दो दिन लगेगा कैम्प

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराये जाने हेतु पात्र दिव्यांगजन को भौतिक परीक्षण जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय में 22 एवं 23 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त करने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 16 वर्ष या उससे अधिक दिव्यांगजन की आयु हो। दिव्यांगजन या उसके परिवार की समस्त श्रोतो से वार्षिक आय रूपया एक लाख 80 हजार से अधिक न हो, (तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा) दिव्यांगजन जिसके द्वारा आवेदन किया जायेगा, उसे पूर्व में भारत सरकार/स्थानीय निकाय/मा०सांसद निधि/मा० विधायक निधि या अन्य सरकारी या सरकार द्वारा अनुदानित स्रोतों से उसे मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त न हुई हो, दिव्यांगजन के पास डिसएबिलिटी आईडेन्टिटी कार्ड  (यूडीआईडी) या आधार कार्ड होना चाहिए। मोटोराइज्ड ट्राईसाईकिल के चयन में हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।



Comments