त्‍वचा से जुड़ी सभी समस्‍याओं का 1 इलाज है टमाटर पाउडर, घर में आसानी से बनाएं

कुछ दिनों पहले हमने आपको खीरे और एलोवेरा जैल का पाउडर बनाने का तरीका बताया था। इन दोनों ही आर्टिकल को आपने बेहद पसंद किया। शायद यह नुस्‍खा आपको काफी अच्‍छा लगा क्‍योंकि इससे आपका काम आसान हो गया और आपकी सुंदरता में भी चार चांद लग गए। इसलिए आज हम आपके लिए टमाटर का पाउडर बनाने का तरीका लेकर आए हैं। इसे आसानी से घर में बनाकर आप सुंदरता से जुड़ी लगभग सभी समस्‍याओं का इलाज आसानी से कर सकती हैं। आइए इसे बनाने और इस्‍तेमाल के तरीके के बारे में जानें।

जी हां टमाटर के पाउडर के इस्तेमाल से आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिल सकती है। टमाटर के पाउडर में कई सारे ऐसे गुण होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर निखार आता है। टमाटर के पाउडर को फेस पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाते हैं और इसके होने के संभावना को भी कम कर देता है। टमाटर के पाउडर सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर साबित होते हैं। इसके अलावा त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने में टमाटर का पाउडर बहुत फायदेमंद होता है। जल्‍द खराब होने के कारण हम इसे स्‍टोर नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसका पाउडर बनाकर आसानी से स्‍टोर करके इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

टमाटर पाउडर बनाने का तरीका

-टमाटर को अच्‍छी तरह से धोकर तौलिए से साफ कर लें।

-फिर इसे पतले-पतले स्‍लाइस में काटकर ट्रे पर लगा लें।

-अब इसे तेज धूप में कुछ दिनों के लिए रख दें।

-जब यह अच्‍छी तरह से सूख जाएं।

-इसे अच्‍छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।

-फिर इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर करके रख दें।

-जब भी जरूरत हो इसका इस्‍तेमाल करें।

स्किन के लिए टमाटर पाउडर के फायदे

टमाटर पाउडर को नेचुरल एक्सफोलिएटर माना जाता है। इसमें मौजूद फ्लावोनोइड डेड स्किन और ब्लैक हेड्स को हटानेमें मदद करते हैं। इससे त्वचा के टेक्सचर में सुधार होता है और वह सॉफ्ट बनी रहती है।

मुंहासे, ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और प्रदूषण आदि की वजह से चेहरे के पोर्स बड़े हो सकते हैं, जिससे गंदगी त्वचा के भीतर समा सकती है। ऐसे में टमाटर में मौजूद विटामिन-सी पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।

सूरज की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में टमाटर पाउडर को चेहरे पर लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जो त्वचा को यूवी-किरणों से होने वाले ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाता है।

अगर आप चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइन्‍स से बचने के उपायों की खोज कर रही है तो टमाटर पाउटर के फेस पैक का इस्‍तेमाल करें। इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ए पाए जाते हैं। यह दोनों विटामिन्‍स एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं जो त्वचा को बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्‍स से बचाते हैं। इसके अलावा यह चेहरे के दाग-धब्‍बों को दूर करने में भी मदद करते हैं।

टमाटर पाउडर आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाए रखता है। जैसा कि आप जानती ही है कि टमाटर को नेचुरल एक्सफोलिएटर माना जाता है। यह चेहरे की डेड सेल्‍स को हटाकर उसे साफ करता है और त्वचा का ग्‍लो बनाए रखने में मदद करता है।

ओट्स और टमाटर पाउडर का पैक

-ज्यादातर महिलाओं को ब्लैकहेड्स की समस्‍या होती है जिससे चेहरे का सारा लुक बिगड़ जाता है। आप ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खों से भी इससे छुटकारा पा सकती हैं।

सामग्री

-टमाटर पाउडर- 2 बड़े चम्‍मच

-दही- 1 चम्मच

-ओट्स- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

-टमाटर के पाउडर में ओट्स और दही मिलाकर पेस्ट बना लें।

-फिर इसे चेहरे पर लगाएं या ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं।

-जब ये पेस्ट सूखने लगे तब आप इसे पानी से धो लें।

-हफ्ते में 2 बार ऐसा करेंगी तो कुछ ही दिनों में सारे ब्लैकहेड्स दूर हो जाएंगे।

टमाटर पाउडर और एवोकाडो

टमाटर की तरह एवोकाडो भी त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसमें विटामिन-ए, सी और ई पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

सामग्री

-टमाटर पाउडर- 1 चम्मच

-एवोकाडो- 1 चम्‍म्‍च

बनाने का तरीका

-सबसे पहले एवोकाडो को पीस लें।

-फिर एक बाउल में दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

-फिर पेस्‍ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।

-अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट लगाकर छोड़ दें।

-ठंडे पानी से चेहरा धो लें और फिर अच्‍छी तरह से साफ कर लें।

एलोवेरा और टमाटर फेस पैक

एलोवेरा में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो मुंहासों, फाइन लाइन्‍स और झुर्रियों से राहत दिलाते हैं।

सामग्री

-टमाटर का पाउडर- 1 चम्मच

-एलोवेरा जैल- 1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

-एक बाउल में दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

-फिर इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

-ड्राई होने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर अच्‍छी तरह से साफ कर लें।

इस तरीके से आप भी घर में टमाटर का पाउडर बनाकर अपनी त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं को दूर कर सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।







Comments