पटरी पर फिर दौड़ेंगी 19 बंद रेलगाड़ियां, UP की कौन-कौन बंद ट्रेनें फिर से चलेंगी, देखें लिस्ट...

 


रेलवे 22 फरवरी से कोरोना काल (Corona Virus) में बंद पड़ी 19 रेलगाड़ियों को फिर से चलाने जा रहा है. खास बात है कि अब इन ट्रेनों के जनरल क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं करवाना पड़ेगा

लखनऊ. रेलवे (Indian Railways) ने कोविड 19 (Covid 19) के कारण बंद चल रही रेलगाड़ियों में से कई को फिर से चलाने का फैसला किया है. इनमें से 16 गाड़ियां ऐसी हैं जिनका वास्ता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से है. इन 16 रेलगाड़ियों में से ज्यादातर वो ट्रेनें हैं जो प्रदेश के दो बड़े शहरों (लखनऊ और कानपुर) को कनेक्ट करती हैं. इन रेलगाड़ियों का संचालन 22 फरवरी से शुरू होगा. खास बात यह है कि इन गाड़ियों में बैठने के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा. सभी डिब्बे जनरल क्लास के होंगे. बता दें कि कोरोना काल में जिन रेलगाड़ियों को चलाया गया था उनमें जनरल में सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन कराना पड़ता था. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके. लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में पहली बार बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में सफर करने को मिलेगा.

आइए विस्तार से जानते हैं किन-किन शहरों को रेलवे ने राहत दी है...
1. 4202 प्रतापगढ़-वाराणसी मेल
यह गाड़ी कोरोना काल से बंद चल रही थी. अब इसे 22 फरवरी से दोबारा चलाया जाएगा. यह गाड़ी शाम 4.15 बजे प्रतापगढ़ से चलेगी और रात 9.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसी तरह वाराणसी से सुबह 6 बजे चलेगी और सुबह 9.15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी.
2. 4203 फैज़ाबाद-लखनऊ मेल
यह गाड़ी भी बंद चल रही थी. 22 फरवरी से फिर से चल पड़ेगी. फैजाबाद (अयोध्या) से सुबह 5.35 बजे चलेगी और 9.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह शाम 5 बजे लखनऊ से चलेगी और रात 9.25 बजे फैज़ाबाद पहुंचेगी.
3. 4213 लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस
यह गाड़ी 22 फरवरी से चल पड़ेगी. यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 7.05 बजे चलेगी और 9 बजे कानपुर पहुंचेगी. वापसी में कानपुर से शाम 6.50 बजे चलेगी और रात 9.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
4. सहारनपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
यह रेलगाड़ी यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली, तीनों राज्यों को जोड़ने वाली अहम ट्रेन है. 22 फरवरी से यह गाड़ी सहारनपुर से दोपहर 1.15 बजे चलेगी और शाम 6.30 बजे नई दिल्ली पहुंच जायेगी. ठीक उसी तरह शाम को 4.45 बजे नई दिल्ली से चलेगी और रात 9.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
5. 4407 पलवल-गाजियाबाद एक्सप्रेस
22 फरवरी से शुरू होने वाली यह रेलगाड़ी सुबह 6 बजे पलवल से चलेगी और सुबह 8.20 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी.
6. 4301 मुरादाबाद-सहारनपुर एक्सप्रेस
यह गाड़ी शाम 6.30 बजे मुरादाबाद से चलेगी और रात 11.50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी सुबह 4.25 बजे सहारनपुर से चलेगी और 9.20 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी.
7. 4303 बरेली-नऊ दिल्ली एक्सप्रेस
यह गाड़ी शाम को 5.15 बजे बरेली से चलेगी और भोर मे 3.25 बजे नऊ दिल्ली पहुंचेगी. जबकि वापसी में रात 11.50 बजे नऊ दिल्ली से चलेगी और सुबह 9.40 बजे बरेली पहुंच जायेगी.
8. 4305 बालामऊ-शाहजहांपुर एक्सप्रेस
यह गाड़ी हरदोई जिले के बालामऊ से शाम 6.25 बजे चलेगी और रात 9.55 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में सुबह 6.35 बजे शाहजहांपुर से चलेगी और सुबह 10.10 बजे बालामऊ पहुंच जायेगी.
इन रेलगाड़ियों के फिर से चलने से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. दो बड़े शहरों के बीच चलने वाली गाड़ियां धीरे-धीरे अब पटरी पर आ रही हैं. हालांकि इस तरह की कई गाड़ियां अभी भी रद्द हैं. वाराणसी, लखनऊ और कानपुर को जोड़ने वाली वरूणा एक्सप्रेस ऐसी ही गाड़ी है जिसके फिर से चलने का अभी भी इंतजार है. अभी तक न तो रेलवे और ना ही राज्य सरकार ने इस ट्रेन के विषय में कोई फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना काल में राज्य सरकार और रेलवे की आपसी सहमति से रेलगाड़ियों का संचालन शुरु हो पा रहा है.


Comments