बलिया : श्री मां के 143वें जन्मोत्सव पर श्री अरविंद के शिक्षा दर्शन पर डाला गया प्रकाश



सानन्दन उपाध्याय की रिपोर्ट-

बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में श्री मां के जन्मोत्सव पर वर्तमान प्रवेश मैं श्री अरविंद के शिक्षा दर्शन की प्रासंगिकता को मुख्य विषय रखा गया जिसमें लगभग 250 बच्चे प्रतिभाग किए जिसमें श्री मां के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री अरविंद पर प्रकाश डालते हुए डॉ. उपेंद्र सिंह ने बताया की यह आधुनिक भारत के नवजागरण के उषाकाल में श्री अरविंद रूपी एक ऐसे दिव्य पुष्प का अवतरण हुआ जो अपने सु मधुर सुगंध से भारत सहित संपूर्ण विश्व को मोहित किया आज के परिवेश को श्री अरविंद के शिक्षा दर्शन से जोड़ने की आवश्यकता है। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ललन सिंह तथा श्री अरविंद सोसाइटी बलिया सिविल लाइन सेंटर के चेयरमैन डॉ. उपेंद्र सिंह तथा डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. अवनीश पांडे, डॉक्टर उमेश सिंह, डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. आरएन यादव, डॉ. ओझा, डॉ. धर्मेंद्र नाथ पांडे, डॉ. उमेश सिंह, नगेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, शिवजी सिंह, आनंद सिंह, रविंद्र नाथ श्रीवास्तव इत्यादि ने अपने विचार दिए संचालन डॉ. रमाकांत सिंह और आभार श्री रजनीश राय सचिव ने किया। 




Comments