रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेंगी सभी ट्रेनें!


नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से पिछले साल मार्च से ही भारतीय रेलवे ने सभी ट्रे्नों का संचालन बंद कर रखा है। हालांकि स्थितियां जैसे-जैसे नियंत्रण में आई, उसके बाद से रेलवे ने लोगों को राहत देते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। फिलहाल भारत अब कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा चुका है, ऐसे में अब पहले की तरह सभी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है। इसी के चलते खबर है कि भारतीय रेलवे अप्रैल की एक तारीख से सभी ट्रेनों को संचालति करने पर विचार कर रही है। हालांकि इसको लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि ज़ी न्यूज ने इसको लेकर एक खबर में कहा है कि, “एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों को परिचालन दोबारा शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी भी पूरी कर ली है।”
दरअसल जैसे-जैसे कोरोना के नए मामलों पर लगाम लग रही है, उसे देखते हुए सरकार ने बंद पड़ी सेवाओं को फिर से शुरू करनी की तैयारी कर रही है। वहीं मार्च में होली का त्योहार पड़ने और लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे सभी तरह की ट्रेनों को फिर से संचालित करने का मन बनाया है। इन ट्रेनों में जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी तरह की ट्रेनें चलाई जाएंगी। सूत्रों का ये भी कहना है कि कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुए रेलवे सभी ट्रेनों को चलाने की इजाजत दे सकता है। हम आपको एक बार फिर से बता दें कि इस तरह की कोई भी जानकारी सरकार की तरफ से अभी नहीं दी गई है।

बता दें कि होली का त्योहार 29 मार्च को पड़ रहा है, जिसमें ट्रेनों की भारी डिमांड होती है। इसलिए यात्रियों को अधिक परेशानी ना उठानी पड़े, इसको देखते हुए भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से सभी ट्रेनों को पटरी पर उतार सकता है। गौरतलबल है कि भारतीय रेलवे अभी कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे 65 परसेंट पैसेंजर ट्रेनों को ही चला रहा है। इसमें मेल और एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं। बता दें कि अभी के हालात में केवल कोव‍िड स्‍पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। अभी माना जा रहा है क‍ि मार्च में होली जैसा बड़ा त्योहार पड़ेगा। ऐसे में यात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ेगी और ट्रेनों की डिमांड भी।

साभार-Newsroom Post




Comments