मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन पर वाराणसी मंडल के सभागार कक्ष में 05 मार्च, 2021 को 'हिंदी निबंध एवं वाक् प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा

वाराणसी 10 फरवरी2021मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन पर वाराणसी मंडल के सभागार कक्ष में 05 मार्च2021 को 'हिंदी निबंध एवं वाक् प्रतियोगिताका आयोजन किया जाएगा।


ज्ञातव्य हो कि राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 05.03.2021 को 'हिंदी निबंध एवं वाक् प्रतियोगिताआयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया हैजिसका विवरण निम्नलिखित हैः-


1. दिनांक-01. 05.03.21 (शुक्रवार) 11.00 बजे से प्रेमचंद सभाकक्ष/भारतेंदु सभागार में "कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारतीय रेल की भूमिका" अथवा "कोरोना काल में मानवीय संवेदना" विषयक हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


2.  दिनांक-  05.03.21 (शुक्रवार) 15.30 बजे से प्रेमचंद सभाकक्ष/भारतेंदु सभागार कक्ष में "कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत की भूमिका" अथवा "पर्यावरण हितैषी-भारतीय रेल" विषयक हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


इन प्रतियोगिताओं में कोई भी रेलवे कर्मचारी भाग ले सकता है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक कर्मचारी कृपया अपना नामपदनाममातृभाषा एवं भाग लिए जाने वाले प्रतियोगिता/प्रतियोगिताओं का नाम अपने निकटतम अधिकारी/पर्यवेक्षक के माध्यम से राजभाषा अधिकारी या विभाग को दिनांक 04.03.2021 तक भेज सकता है । प्रतियोगिता में प्रथमद्वितीयतृतीय एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार के रूप में क्रमश: 1000/-, 800/-, 600/- एवं  500/- के पुरस्कार प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रदान किए जाएंगे जिसकी सूचना यथासमय दी जाएगी।

 

                        अशोक कुमार                                  

जनसंपर्क अधिकारीवाराणसी। 




Comments