वाराणसी,10 जनवरी; 2021: मनोरंजन संस्थान एवं मंडल क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम पर चल रही अंतर विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार का मैच विद्युत/ टीआरडी एवं आरपीएफ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत टीआरडी की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बना सकी। जफर ने 49 और फंटूश ने 18 रनों का योगदान किया रेल सुरक्षा बल की ओर से विनय ने तीन, मुकेश, रामभरोस एवं राजेश ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी आरपीएफ की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया। आरपीएफ की ओर से सुरेंद्र ने 31, रामभरोस ने 26 और मुकेश ने 20 रनों का योगदान किया। टीआरडी की तरफ से वरुण ने दो विकेट प्राप्त किए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मुकेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के अंपायर रामप्रवेश यादव और अमिताभ सिंह रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मिनी स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल पर आयोजित इस अंतर्विभागीय टी 20 मैचों में वाराणसी मंडल के कार्मिक, वाणिज्य, परिचालन,भंडार, लेखा, यांत्रिक, विद्युत, सिगनल,रेलवे सुरक्षा बल एवं इंजीनियरिंग विभागों की टीमों के मध्य खेला जा रहा है । ट्रुर्नामेंट के फाइनल मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी दी जाएगी।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
addComments
Post a Comment