नौकरी के नाम पर ठगी के बाद युवक ने लगाई फांसी


नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार और कर्जदारी से तंग आकर एक बेरोजगार युवक ने आम के पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो में उसने अपने साथ हुई ठगी और सूदखोर कर्ज वापस करने को लेकर स्वजनों को अपमानित करने से परेशान होने की बात कही.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार और कर्जदारी से तंग आकर एक बेरोजगार युवक ने आम के पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया. यही नहीं, युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर पूरी आपबीती बताई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद वह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. 

वायरल वीडियो में अपना दर्द बयां करता यह युवक थाना हजारा के गांव विजयनगर का रहने वाला है. उसका नाम अभिषेक उर्फ मिटू है. अभिषेक का शव उसी के खेत में आम के पेड़ से लटका मिला. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो में अपने साथ हुई ठगी और सूदखोर कर्ज वापस करने को लेकर स्वजनों को अपमानित करने से परेशान होने की बात कही.

दरअसल, परजनों का कहना है कि अभिषेक ने गांव के ही अफसर हुसैन को नौकरी लगवाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए थे. इसके साथ ही नौकरी लगवाने के लिए मृतक अभिषेक के मिलने वाले अवधेश और रमेश ने भी अफसर हुसैन के भांजे सैरिफ को अभिषेक के जरिए ही कुछ पैसा भिजवाया था. पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं लगी जिसके बाद से अभिषेक काफी परेशान था.

इसके बाद से अभिषेक अफसर हुसैन के भांजे सैरिफ और अफसर से पैसे वापस मांग रहा था तो वहीं दूसरी तरफ रमेश और अवधेश अभिषेक से पैसे मांग रहे थे. इस सबसे परेशान होकर उसने एक वीडियो बनाया. वीडियो बनाने के बाद उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद गांव के अपने ही खेत में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस ने रमेश, अवधेश सैरिफ और अफसर हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मामले की जांच कर रही है. एसपी पीलीभीत जय प्रकाश ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस सूचना पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. परिवारवालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



Post a Comment

0 Comments