नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन, राष्ट्रीय स्वाभिमान का अद्वितीय और बेमिसाल उदाहरण है


देश की आजादी में उनके  योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है : केशव प्रसाद मौर्य  

लखनऊः 23 जनवरी 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज  सिविल लाइन प्रयागराज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने नेता जी के जन्मदिवस को "पराक्रम दिवस "बनाए जाने पर उन्होंने देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी 

नेता जी  की शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नेता जी का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है । उनके जीवन संस्मरण अद्वितीय और बेमिसाल हैं ।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक "आजाद हिंद फौज" के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में स्वाधीनता की अलख जगाने का काम किया। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में युवाओं में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार किया। वह आजादी के महानायक के साथ-साथ युवाओं के प्रेरणा स्रोत भी हैं।उन्होंने कहा कि  नेता जी की, जितनी भी तारीफ की जाए, कम है ।

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती श्री दिनेश मौर्य के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और दिनेश मौर्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रयागराज में ही श्रीमती शैल तनया श्रीवास्तव के पिछले दिनों हुये निधन की सूचना  पर उनके आवास पर जाकर उनके स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित किया व परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की ।श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में जन समस्याएं भी सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बी० एल० यादव 

सूचना अधिकारी



Post a Comment

0 Comments