लखनऊ मंडल : रेल मार्ग के माध्यम से आटोमोबाइल परिवहन को काफी बढ़ावा

 

लखनऊ 15 जनवरी 2021: भारतीय रेल द्वारा माल लदान में दी जा रही रियायतों तथा वैगनों की नियमित उपलब्धता व मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार के परिणाम स्वरूप  रेल मार्ग के माध्यम से आटोमोबाइल परिवहन को काफी बढ़ावा मिल रहा है।

नवीन आटोमोबाइल/गुड्स टर्मिनल के रूप में विकसित बक्शी का तालाब स्टेशन पर आज दक्षिण पश्चिम रेलवे के पेनुकोंडा स्टेशन (आंध्र प्रदेश) के लिए 30 वैगनों  में 100 TATA  ACE Gold चार पहिया वाहनों की लोडिंग की गयी। विदित हो कि लगभग बीस वर्षो के अन्तराल के पश्चात लखनऊ मण्डल के स्टेशन पर Tata Motors लखनऊ द्वारा गाड़ियों की बुकिंग की गयी है तथा नवीन आटोमोबाइल टर्मिनल के रूप में विकसित हो रहे बक्शी का तालाब स्टेशन पर आने वाले समय में और अधिक Automobile Consignment की बुकिंग होगी। 

सुरक्षित माल परिवहन में कम समय लगने के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वे व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहे। 



 

                                  

Post a Comment

0 Comments