बलिया। विचाराधीन बन्दी ओम प्रकाश पुत्र हीरालाल, निवासी पहेसर, थाना पकडी, जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष की मृत्यु जिला चिकित्सालय में 28/29 जनवरी, 2020 को समय 2.05 बजे हो गयी है। उक्त बन्दी के मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश पर अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य/सबूत व बयान आदि प्रस्तुत करना है तो वह आज से 23 जनवरी, 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से 03 बजे के मध्य उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। यह जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने दी है।
0 Comments