बलिया : बर्रेबोझ परिषदीय स्कूल से होगा मुहिम का शुभारंभ

बलिया। जनपद में संचालित 'हमारी पाठशाला-हमारी विरासत' मुहिम के अंतर्गत स्कूलों पर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत रसड़ा ब्लॉक के बर्रेबोझ परिषदीय विद्यालय से होगा। आज (सोमवार) वहां होने वाले कार्यक्रम में उसी विद्यालय के पढ़े छात्र वर्तमान में राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी के कुलपति कामेश्वर सिंह, डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व बीएसए शिवनारायन सिंह अतिथि के रूप में रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments