सिकन्दरपुर। तहसील क्षेत्र में बढ़ रही धोखाधड़ी की घटनाओं को ध्यान में रख कर सिकन्दरपुर पुलिस ने बैंकों में पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। जहां बैंक परिसर में खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी, वहीं थैला व झोले में लिए कागजातों की भी जांच की गयी।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने सबसे पहले पुलिस टीम के साथ चौराहा स्थित यूनियन बैंक एवं एसबीआई बैंक पहुंचकर जांच किया। जहां बैंक के आस पास घूम रहे संदिग्धों की धड़-पकड़ तथा उपस्थित बैंक रजिस्टर की जांच की गयी। अमरजीत यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ जगह-जगह बैंकों में पहुंचकर तलाशी लेते रहे। उन्होंने बताया कि बैंक उपभोक्ताओं के साथ आये दिन उच्चकागिरी की घटनाएं होती रहती है। इसके देखते हुए बैंक के आस पास मंडराने वाले संदिग्धों पर कार्रवाई करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि इसी क्रम में हमराहियों के साथ तहसील सिकन्दरपुर के सभी बैंकों पर पहुंच कर जांच की गयी। तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश वहाँ के गार्ड एवं कर्मचारियों को दी गयी। इस जांच के दौरान आस पास में मौजूद लोगों में हड़कम मचा रहा।
0 Comments