राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने जीती चैम्पियनशिप ट्राफी

 


 लखनऊ, 22 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस की कक्षा-5 की प्रतिभाशाली छात्रा निष्ठा पटेल ने आॅनलाइन आयोजित नेशनल एबाकस कम्पटीशन में चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के 4500 से अधिक मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी गणितीय प्रतिभा एवं विभिन्न विषयों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप ट्राफी अर्जित की। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश 

 गाँधी ने निष्ठा को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैम्पियनशिप ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। 

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 



Comments