बलिया : एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठायें

बलिया। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान द्वारा पूर्व वर्षों में विभिन्न उद्योगों में आयोग बजट के अन्तर्गत ऋण वितरित किया गया है। जिन ऋणियों द्वारा अभी तक लिये गये ऋण के सापेक्ष ऋण धनराशि जमा नहीं किया गया है। उनके लिये सुनहरा अवसर यह है कि विभाग द्वारा एक मुश्त सामाधान योजना लागू है। जिसमें समस्त देय ऋण धनराशि एक मुश्त जमा करने पर दण्ड व्याज में नियमानुसार छूट प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत समस्त अवशेष ऋण धनराशि जमा न करने पर राजस्व वसूली की भाँति समस्त धनराशि की वसूली, वसूली प्रमाण पत्र (आर0सी0) जारी कर किया जायेगा। आर0सी0 निर्गत होने पर देय धनराशि के अतिरिक्त दस प्रतिशत राजस्व वसूली चार्ज आप को देना होगा। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। एक मुश्त समाधान योजना में समस्त देय धनराशि जमा करें, और नियमानुसार दण्ड ब्याज माफी के अवसर का लाभ उठाये। 

विशेष जानकारी के लिए मो0नम्बर-7408410763, 5026904444 एवं 9450936175 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने दी है। 



Post a Comment

0 Comments