कामेश्वर सिंह के बलिया प्रथम आगमन पर सपाइयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत



बलिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर कामेश्वर सिंह का समाजवादी पार्टी के लोगो ने पार्टी के जिला कार्यालय पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत कामेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी और इसके नेता मा. अखिलेश यादव प्रदेश को सही दिशा में ले कर जा सकते है। वर्तमान में प्रदेश भय और दहसत का माहौल चल रहा है विकास अवरुद्ध है इसे समाजवादी पार्टी ही ठीक कर सकती है यही देख कर मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वैसे मैं अपने सेवाकाल में भी समाजवादी विचारधारा से काफी नजदीकी से जुड़ा रहा हूँ। आज आप लोगो ने जो स्नेह और प्यार दिखाया उसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा। समाजवादी पार्टी और हमारे नेता मा.अखिलेश यादव जी 22 मे जिसे भी अपना झण्डा देंगे वही पूरी समाजवादी पार्टी है आज इस बिंदु पर कोई भी मतभेद नही होना चाहिए। और मैं 22 में बाइसिकिल के मिसन को कामयाब बनाने में अपना सबकुछ लगा दूंगा।

सपा कार्यालय पर उपस्तित सपा नेताओं ने कहा कि कामेश्वर सिंह के पार्टी से जुड़ने से जनपद में पार्टी की ताकत बढ़ेगी जिसका लाभ 2022के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।

इस अवसर पर सर्वश्री सनातन पाण्डेय, जय प्रकाश अंचल, राजमंगल यादव, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, लक्षमण गुप्ता, सुशील पाण्डेय "कान्हजी" साथी रामजी गुप्ता, अजीत मिश्र, रंजीत चौधरी, बंशीधर यादव, श्री प्रकाश पाण्डेय मुन्ना, रंग नाथ पाण्डेय, काशी नाथ यादव, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र नाथ यादव, अजय यादव, अरुण यादव, विश्वनाथ चौधरी, आशुतोष ओझा, नुरुल बशर, सुनील कुमार पिंटू, मिथिलेश सिंह, अरविंद बाल्मीकि, हरेन्द्र गोड़, प्रेमशंकर चतुर्वेदी, राजेश गोड़, राकेश यादव, अजीत यादव, मिंटू खा, दीवान सिंह, राहुल राय, दिलीप भाई, शैलेन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, राणा कुणाल, श्रीकांत गिरी, शकील लोहिया, राघवेंद्र खरवार, परवेज रौशन, जे.डी.,सत्यदेव बिन्द, श्रीमती गोलू यादव, नमोनारायण सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय, राजन कनौजिया, राम भरोशे यादव, अजय सिंह, प्रवीण सिंह बिक्की आदि मौजूद रहे। 



       

Post a Comment

0 Comments