गणतंत्र दिवस : टाउन हॉल में सेनानियों का हुआ सम्मान समारोह



बलिया। गणतंत्र दिवस पर टाउन हॉल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों का सम्मान समारोह हुआ। जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जीजीआईसी की छात्रा अदिति मिश्रा के गायन को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर महापुरुषों की मूर्ति वाले चौराहों को साफ करने में योगदान देने वाले नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। सेनानी रामविचार पांडेय, शिवकुमार कौशिकेय संग अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे। 

विभिन्न विभागों ने निकाली आकर्षक झांकी

स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, नगर पालिका परिषद, लघु सिंचाई समेत अन्य कुछ विभागों ने आकर्षक झांकी निकाली जो शहर भ्रमण के बाद टाउन हॉल में पहुंची। इसमें कृषि विभाग को प्रथम, स्वास्थ्य को दूसरा, उद्यान विभाग की झांकी तीसरा स्थान व लघु सिंचाई को सांत्वना पुरस्कार मिला।



Comments