कहा, परेड देख मन में जागृत होती है राष्ट्रप्रेम की भावना
बलिया। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में भव्य परेड आयोजित हुई। परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ली। इससे पहले उन्होंने वहां झंडा फहराया। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत आजादी की लड़ाई व देश की रक्षा में शहीद मां भारती के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर किया। कहा, गणतंत्र दिवस पर शानदार परेड देख हर किसी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। आवाह्न किया कि हर कोई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, जिस क्षेत्र में हों अपना बेहतर योगदान दें, तभी हमारा भारत सशक्त भारत बनेगा। अंत में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों संग पूरे जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर शांति बनाए रखने का संदेश दिया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने विधायक धनंजय कनौजिया, डीएम, सीडीओ, सीजेएम व अन्य न्यायिक अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू समेत वहां आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जवानों की आवासीय सुविधा होगी सुदृढ़
पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार ने जवानों के रहने की मुकम्मल व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल समेत अन्य जरूरी सुविधाएं बेहतर बनाने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि पुलिस के जवानों की आवासीय सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा। यहां भी काफी पुराने आवास हैं, उनकी जगह पर नया भवन बनेगा। पीने के पानी के लिए नया आरओ प्लांट लगवाएंगे।
addComments
Post a Comment