बलिया। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल का ग्राम सभा नई बस्ती बयासी में जाने का प्रभाव दिखाई देने लगा प्रतिनिधिमंडल गांव के लोगों की बात जानने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया से भी बात किया श्री नारद राय पूर्व मंत्री ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं सपा प्रतिनिधि मंडल के बीच सौहार्द पूर्ण वार्ता हुई और प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना गया प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 82 की घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है मानवता की दृष्टि से दुर्घटना में मृतक की सहानुभूति में लोग सड़क पर चक्का जाम किए और प्रशासन के उपस्थित अधिकारियों से वार्ता चल ही रही थी कि कुछ अराजक तत्व जो उस गांव के भी नहीं थे सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस पर पत्थर चलाने का काम किया और माहौल बिगड़ गया उसके बाद जो कुछ भी हुआ इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है क्योंकि जिस तरह से घर में घुस कर के महिलाओं को अपमानित किया गया एवं गंदी गंदी गालियां देना और सामान अस्त-व्यस्त किया गया जो निंदनीय है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो लेकिन निर्दोष को ना फसाया जाए यह बात भी रखी गई पुलिस अधीक्षक भरोसा दिया कि किसी भी निर्दोष आदमी को जेल नहीं भेजा जाएगा गलती से कोई जेल गया होगा उसे भी जांच करके न्याय दिया जाएगा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से यह भी मांग किया कि जो बिना वजह लोगों को के घर से उठाकर मोटरसाइकिल बंद की गई है उसे तत्काल छोड़ा जाए एसपी ने इसके लिए भी अपनी सहमति दिया उसी क्रम में आज श्री नारद राय पूर्व मंत्री थाना प्रभारीदुबहर अनिल चन्द्र तिवारी से मुलाकात किया और पुलिस अधीक्षक की बात पूरी करने के लिए सहमति बनाया साथ ही यह तय हुआ ग्राम सभा 82 में आम जीवन सामान्य हो लोगों के बीच से दहशत खत्म हो इसके लिए एक बैठक गांव के प्रतिष्ठित लोगों एवं पुलिस के बीच होनी तय हुई, श्री राय ने बताया कि किए गए वादे के मुताबिक पुलिस ने काम नहीं किया तो सपा के प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से लोगों को न्याय दिलाने के लिए बाध्य करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, जमाल आलम, अकमल नईम खान, अजीत मिश्रा, सुशील पांडे कान्ह जी, अजीत यादव देवेंद्र यादव,सहित उपस्थित रहे।
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट-
0 Comments