72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी







वाराणसी 26 जनवरी; 2021, 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस. यादवमंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा पंजियार एवं कार्यकारिणी की सदस्याएँ सभी शाखाधिकारीकर्मचारी गण तथा पूर्वोत्तर रेलवे स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

       परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबन्धक श्री वी.के.पंजियार ने भारत के ७२वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र घोषित हुआ था तथा स्वतंत्र भारत का नया संविधान लागू हुआ था। आज का दिन हमें अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा भी देता है।


       कोविड-19 वैश्विक महामारी के काल में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षितसंरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम वाराणसी मंडल की आधारभूत संरचनाओं एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधाएं प्रदान करने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं।

वर्ष 2020-21 में वाराणसी मंडल ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है,सजिसका विवरण इस प्रकार है।


        आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में औड़िहार -नन्दगंज रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरणभटनी-औड़िहार रेल खण्ड का विद्युतीकरणकछवाँ रोड-माधोसिंह रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण। दुरौन्धा-महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड का विद्युतीकरण के साथ वर्तमान में वाराणसी मंडल का कुल 1073 रूट किमी का विद्युतीकरण पूर्ण हो चूका है । इसके साथ ही नन्दगंज गुड्स शेड का निर्माण एवं वाराणसी मंडल के बकुल्हाँनन्दगंजतरांवसैदपुर भीतरीबाँसडीह एवं रेवती स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया गया है। सैदपुर भीतरी में इलेक्ट्रिक लोको शेड एवं दुल्लहपुर में इलेक्ट्रिकल टावर वैगन शेड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी प्रकार सलेमपुर-बरहज बाजारमाधोसिंह-ज्ञानपुर रोड एवं बलिया-फेफना  रेल खण्ड पर दोहरीकरण सहित विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है जिसका शीघ्र ही सी.आर.एस. निरिक्षण होना है।

 

कोविड-19 के दुष्प्रभावों के बावजूद मंडल पर आरंभिक राजस्व लदान उत्साहवर्धक रहा हैवर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर-20 तक माल लदान से 31.72 करोड़ रूपये की आय हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.73% अधिक है। मंडल पर गठित बिजनेस डेवोलपमेंट यूनिट के सराहनीय विपणन प्रयासों से मंडल को अंतर्देशीय मॉल लदान के साथ ही  अंतराष्ट्रीय माल लदान के अवसर प्राप्त हुए हैं। मंडल को चौरीचौरा गुड्स शेड से दर्शना,बांग्लादेश के लिए 2.50 हजार टन गेहूँ भेजा गया जिससे 35 लाख का राजस्व अर्जित किया गया राजस्व बढोत्तरी के अंतर्गत मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन से पार्सल सेवा की सुविधा प्रारंभ की गयी।

 

यात्री सुविधा के क्षेत्र में मंडल के 18 स्टेशनों के ऑटोएनाउंसमेंट सिस्टम एवं ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड को NTES से जोड़ दिया गया है जिससे यात्रियों को ट्रेन एवं कोचों की सटीक जानकारी से मिलने लगी है। वाराणसी मंडल के कुल 122 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गयी है । वर्तमान वर्ष में 51 स्टेशनों पर ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम तथा 02 स्टेशनों पर आन लाइन चार्टिंग रिजर्वेशन सिस्टम तथा 19 स्टेशनों पर एलसीडी ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये है। भारत सरकार द्वारा संस्थापित निर्भया फंड के अंतर्गत 08 प्रमुख स्टेशनों-देवरिया सदरसीवानमऊआजमगढ़बेल्थरा रोडछपरा तथा गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर राऊंड डी क्लॉक मानिटरिंग हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों में बेहतर प्रकाश वाले एल.ई.डी. लाइटों का प्रावधान किया गया है।


संरक्षा के क्षेत्र में मंडल पर रक्षित समपारों को कम करने का कार्य प्रगति पर है। इस वर्ष कुल 22 मानवित समपारों को इन्टरकनेक्शनआर.ओ.बी. एवं एल.एच.एस. का प्रावधान कर बंद किया गया है। मंडल में ई-ऑफिस पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वाराणसी मंडल पर विद्युतीकरण के फलस्वरूप इस वर्ष डीजल खपत में 63% एच.एस.डी. की बचत हुई है ।नवीकरण ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर प्लांट,सोलर पम्प,सोलर गीजर एवं सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा हैफलस्वरूप नान-ट्रैक्शन विद्युत ऊर्जा की खपत में काफी कमी आई है। इस वर्ष नवम्बर,2020 तक 1095KWp क्षमता का रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किया गया जिसमें 860KWp क्षमता चार्ज कर दिया गया है।


सुरक्षा के क्षेत्र में वर्तमान वर्ष में आरक्षण दलालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 87 मामलों में 103 आरक्षण दलालों को गिरफ्तार कर 12 लाख रूपये की कीमत के टिकटों को ब्लॉक कराया गया। रेलवे में अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले 373 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करके 4.5 लाख जुर्माना वसूला गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कस्टम गुड्स के कुल एक लाख अठत्तर हजार रूपये कीमत के समान की बरामदगी की गयी तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 45 बच्चों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया।

 

          कोविड-19 के दौरान सहायता के क्षेत्र में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 32 सामान्य कोचों को कोविड केयर कोच में कन्वर्ट कर राज्य सरकार मांग के अनुसार 08 स्टेशनों पर स्टेबल किया गया। मऊ जं० रेलवे स्टेशन को सम्पूर्ण भारतीय रेल के पहले स्टेशन का गौरव प्राप्त हुआ जहाँ कोविड केयर कोच में सैकड़ो कोरोना रोगियों का उपचार किया गया। मंडल चिकित्सालय/वाराणसी में 09 बेड का आइसोलेशन वार्डफ्लू ओपीडी एवं जेड.आर.टी.आई. /गाजीपुर में 123 बेड का कोरोंटाईन सेंटर की स्थापना की गयी। कोविड-19 के प्रोटोकाल के अंतर्गत स्टेशनों एवं ट्रेनों में कार्य करने वाले फ्रन्टलाइन कर्मियों को फेस मास्कफेस कवरहैण्ड ग्लब्ससैनिटाईजर्स इत्यादि महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक सामग्रियां प्रदान की गयी है ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपनी सेवाएँ प्रदान कर सकें।


कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में कर्मचारियों के कल्याण के लिए उम्मीद कार्ड कुल 12320 कर्मचारियों में से 11567 कर्मचारियों का बनाया गया शेष कर्मचारियों का कार्ड बनाने की कायर्वाही की जा रही है । मंडल चिकित्सालय,वाराणसी एवं विभिन्न स्टेशनों की हेल्थ यूनिटों पर शिविर लगाकर 1865 कर्मचारियों की कोरोंना जाँच की गयी।HRMS के अंतर्गत 12463 कर्मचारियों का मास्टर डाटा HRMS पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। HIMS सिस्टम मंडल पर लागू कर दिया गया हैपंजीकरण की कार्यवाही चल रही जिसमें 800 कर्मचारियों का बार कोड जारी कर दिया गया हैशेष कर्मचारियों का कार्य प्रगति पर है। अनुकम्पा के आधार पर वर्ष 20-21 में अभी तक 52 मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गयी है।90 दिनों के भीतर ही अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की जा रही है।

 

          ये उपलब्धियाँ वाराणसी मंडल के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम हैजिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।


        आप से अपील है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करेंरेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता देंयात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। इसके साथ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल,भारत स्काउट एण्ड गाइड्स एवं मंडल कला समिति  को  मंडल रेल प्रबन्धक ने नगद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की।


         इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार एवं अध्यक्षा मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट डेन लहरतारा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया तथा स्काउट एण्ड गाइड बच्चों को उपहार भेंट किया।

 

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments