टिकट जाँच अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 115 यात्रियों से जुर्माने के रूप में वसूले गए 69075 रुपये

वाराणसी 11 जनवरी, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देशन पर दिनांक 11 जनवरी 2021 को वाराणसी मऊ शाहगंज प्रखंड में चल रही गाड़ी संख्या 05103 इंटरसिटी एक्सप्रेस 05017 गोरखपुर मुंबई दादर एक्सप्रेस 01056 गोदान एक्सप्रेस एवं 09046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सघन टिकट जांच अभियान श्री देव आनंद दुबे मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में चलाया गया इस टिकट जांच अभियान में सर्व श्री विष्णु चंद मीना मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं श्री ए के मुखर्जी मुख्य टिकट निरीक्षक के साथ-साथ श्री ओपी गुप्ता, मोहम्मद मारूख, एस.के. शर्मा एवं धीरज चल टिकट निरीक्षक द्वारा टिकट जांच किया गया और अनियमित रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले 115 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 69075 की वसूली की गई टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। अधिकांश लोगों ने आरक्षण करा कर ही यात्रा करने का मन बनाया जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इस प्रकार का अभियान आगे भी चलाया जाएगा जिससे आरक्षण करा कर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री देवानन्द दुबे के अनुसार इस टिकट जाँच अभियान के चलाये जाने के पश्चात इस खण्ड के कम्प्युटरिकृत आरक्षण केन्द्रों पर टिकट बुकिंग सेल में व्यापक वृद्धि दर्ज की गयी है।



Post a Comment

0 Comments