जनपद लखनऊ शहर में तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी से पूर्व तक 02 लेन नवनिर्मित उपरिगामी सेतु का नाम लालजी टण्डन सेतु किये जाने की अधिसूचना जारी

 


लखनऊ, 31 जनवरी 2021।  उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के जनपद लखनऊ शहर में तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी से पूर्व तक 02 लेन नवनिर्मित उपरिगामी सेतु का नामकरण श्री लालजी टण्डन के नाम से किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है। 

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा  पूर्व मे ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस मार्ग पर बडे़ और आकर्षक बोर्ड लगाये जायं, जिस पर लाल जी टण्डन का नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments