बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिनहा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अनुशासन व सद्भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि मानव जीवन के निर्माण में खेलकूद की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि खेलकूद से शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की उर्जा मिलती है और यही उर्जा मानव जीवन को अनुशासित करने में अग्रणी भूमिका निभाता है।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व जूनियर स्पोर्ट्स चैम्पियन सुनील कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित कर जलती मशाल के साथ मैदान का चक्कर लगा कर किया। दो दिन तक चलने वाले इस क्रीड़ा समारोह के पहले दिन जूनियर व सिनियर वर्ग में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं तथा लम्बीकूद, गोला फेंक व डिस्कस फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के मालवीय मुरली बाबू की जयंती मनाने के बाद प्रति वर्ष विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर व सिनियर वर्ग की आठ सौ मीटर,पन्द्रह सौ मीटर तथा तीन हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता व ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 23 दिसम्बर दिन बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे।
0 Comments