लखनऊ 09 दिसम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा गोमतीनगर स्टेशन परिक्षेत्र में हो रहे पुर्नविकास के कार्यो के निष्पादन तथा स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं को प्रदान करने की दिशा में आज गोमतीनगर स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 6 के पीछे, उत्तर दिशा की ओर, द्वितीय प्रवेश द्वार के एप्रोच मार्ग के मध्य एवं आसपास के छोर पर रेलवे भूमि पर अनाधिकृत व्याक्तियों द्वारा अवैध कब्जे को हटाने हेतु अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
आखिरकार रेलवे प्रशासन द्वारा समुचित संख्या में रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती के साथ जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के समन्वय एवं सहभागिता से अनाधिकृत रूप से बनाई गयी लगभग 350 झुग्गी झोपड़ियों को हटाने की कार्यवाही शन्तिपूर्ण ढ़ग से की गई तथा कही पर भी कोई अप्रिय घटना नही हुई।
लखनऊ मण्डल में रेलवे की भूमि को अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु ऐसे अभियान निरन्तर जारी रहेगें। क्योकि रेलवे भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण, स्टेशनों के विकास एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है।
इस अवसर पर सहायक मण्डल इंजीनियर श्री ब्रह्मानन्द, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री सुधांशु कुमार वर्मन एवं जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के अधिकारीगण व अन्य सुपरवाईजर व कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments