अतिथियों ने कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी
रसड़ा में बोले प्रभारी मंत्री, किसानों के हित में चल रही तमाम योजनाएं
बलिया। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुशासन दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की नई किस्त का हस्तानांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। किसानों ने प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को बड़े उत्साह से सुना।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के 17 गांवों में पंचायती राज विभाग द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एलईडी टीवी लगाकर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। हर गांवों में भी टीवी के जरिए कार्यक्रम को दिखाया गया। इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना और किसानों के हित से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त की। देश के किसानों ने भी कृषि के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जिसको स्थानीय लोगों ने सुना।
addComments
Post a Comment