पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने किया रेल म्यूजियम का निरीक्षण

 

गोरखपुर 05 दिसम्बर, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 05 दिसम्बर, 2020 को रेल म्यूजियम का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री ए.के.पाण्डेय, मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस. दोहरे, मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री ए.सी. बेसरा महाप्रबन्धक/सचिव श्री डी.के.खरे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री ओमकार नाथ सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं रेल म्यूजियम कर्मचारी उपस्थित थे। 

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने रेल म्यूजियम में रखे गये फोटो गैलरी का अवलोकन किया तथा यहां प्रदर्षित फोटोग्राफ्स के उचित रख-रखाव का निर्देश दिया। रेल म्यूजियम में रखे विभिन्न ऐतिहासिक उपकरणों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे और बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शित किये जाने का सुझाव दिया।  

श्री त्रिपाठी ने रेल म्यूजियम में रखे ऐतिहासिक महत्व के सन् 1890 की बंगाल एण्ड नाथ वेस्र्टन रेलवे की ईटें, मीटर गेज के कोच माडल, लार्ड लारेन्स इंजन, मीटर गेज की क्रेन, स्टीम इंजनों में पानी भरे जाने हेतु वाटर काॅलम इत्यादि का अवलोकन किया तथा इन धरोहरों के समीप लगे सूचना पट्ट को और आकर्षक बनाने हेतु दिषा-निर्देष दिया। निरीक्षण के दौरान ट्वाय ट्रेन में यात्रा कर इसके अनुरक्षण में लगे कार्यरत रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाया।  

महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने रेल म्यूजियम के बेहतर रख-रखाव पर खुषी जाहिर की तथा अनुरक्षण से संबंधित रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।



  

Post a Comment

0 Comments