भारत बंद के दौरान लखनऊ में जबरन दुकानें बंद करवाना इस दरोगा को पड़ गया भारी, हुई बड़ी कार्रवाई

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिलों के ख़िलाफ़ किसान पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार लगातार किसानों को समझा रही है कि ये बिल उनके फायदे के लिए हैं, इसके बावजूद भी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर हैं और उनका आंदोलन जारी है. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान भी किया था.

जानकारी के लिए बता दें किसानों के 8 दिसंबर को भारत बंद के ऐलान का ख़ास असर देखने को नही मिला. देशभर में लोग अपने अपने प्रतिष्ठान खोले हुए नजर आये. वहीँ किसानों के इस ऐलान से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये थे. उन्होंने कहा था कि राज्य में कहीं भी सड़क जाम न हो पाए और किसानों को धारा 144 के साथ कोरोना के नियमों का पालन करना भी बेहद जरुरी है.

सीएम योगी ने भारत बंद के ऐलान के बीच कहा था कि अगर यूपी में कोई भी किसी की दुकान जबरन बंद करवाता था तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच यूपी के लखनऊ से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर राम सुधार यादव अपने इलाके में कुछ लोगों की जबरन दुकानें बंद करवाते हुए दिखाई दिए. सीएम योगी के आदेश के बाद भी उनको ये सब करना बहुत भारी पड़ गया.

गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और इंस्पेक्टर राम सुधर यादव को निलंबित कर दिया गया. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि सरोजनी नगर पुलिस पोस्ट के इंचार्ज राम सुधार यादव को अपने इलाकों में से जबरन दुकानें बंद करवाने के चलते निलंबित कर दिया गया है. विभाग ने कहा है कि वो अपने इलाके में सोनू गुप्ता, शुभम गुप्ता की मिठाई की दुकानें जबरन बंद कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.




Comments