इण्डियाज मोस्ट इम्पैक्टफुल स्कूल लीडर’ अवार्ड से नवाजे गये रोशन गाँधी

 

लखनऊ, 8 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के चीफ एक्जीक्यूटिव आफीसर श्री रोशन गाँधी को ‘इण्डियाज मोस्ट इम्पैक्टफुल स्कूल लीडर’ अवार्ड से नवाजा गया है, जो कि सी.एम.एस. परिवार के लिए गर्व का विषय है। श्री रोशन गाँधी को यह सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय नेतृत्व प्रदान करने हेतु इण्डियन प्रिन्सिपल्स नेटवर्क (आई.पी.एन.फाउण्डेशन) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। अभी हाल ही में जूम एप पर आयोजित भव्य आनलाइन सम्मान समारोह में श्री रोशन गाँधी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ‘भारत के सर्वाधिक प्रभावशाली स्कूल नेतृत्वकर्ता’ के रूप में सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस बेहद प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु देश भर से 397 स्कूल नेतृत्वकर्ताओं को नाॅमिनेट किया गया था तथापि ज्यूरी सदस्यों द्वारा गहन समीक्षा के उपरान्त मात्र 27 स्कूल नेतृत्वकर्ताओं को इस अवार्ड हेतु चयनित किया गया, जिनमें सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव आफीसर श्री रोशन गाँधी भी शामिल हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन से शिक्षित श्री रोशन गाँधी अपने प्रभावशाली नेतृत्व गुणों की बदौलत वैश्विक स्तर पर एक ‘यूथ आईकाॅन’ के रूप में उभरे हैं एवं इससे पहले भी कई जानी-मानी शैक्षिक संस्थाओं द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है। श्री गाँधी शैक्षिक क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के समावेश के प्रबल पक्षधर है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलावों से छात्रों को जागरूक किया जा सके। यह श्री गाँधी की ही दूरदर्शिता का परिणाम था कि कोरोना महामारी की भयंकर आपदा के बीच भी सी.एम.एस. में टीचिंग-लर्निंग की प्रक्रिया एक दिन के लिए भी बाधित नहीं हुई। आपके प्रयासों से कोरोना महामारी की शुरूआत के बहुत पहले ही सी.एम.एस. में ई-लर्निंग विभाग की स्थापना की, जिसने आनलाइन लर्निंग-टीचिंग के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ ही शिक्षकों के लिए भी गहन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किये। इन्हीं प्रयासों की बदौलत लाॅकडाउन के दौरान भी सी.एम.एस. छात्रों की शिक्षा बाकायदा जारी रही। श्री शर्मा ने कहा कि श्री गाँधी प्रभावशाली नेतृत्व के साथ ही अपनी रचनात्मक सोच एवं आधुनिक तकनीकों की मदद से शैक्षिक क्षेत्र को नई दिशा देने हेतु लगातार प्रयासरत हैं।



Comments
Popular posts
बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट
Image
बलिया : बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां : डॉ0 संतोष कुमार सिंह
Image
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ
Image
बलिया के इस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Image
यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु
Image