पैन कार्ड के चौथे अक्षर में छिपी होती है आपसे जुड़ी ये जानकारी

पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, इस नंबर का मतलब क्या है होता है यह कई लोगों को पता नहीं होता। आज हम आपको पैन कार्ड में दिए गए इस नंबर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

पैन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। इस कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (आईटीआर) फाइल करे से लेकर 50 हजार रुपये से ज्यादा के कैश लेन-देन पर होता है। इसके साथ ही अन्य कई काम के लिए पैन कार्ड की मांग की जाती है। सरकारी दस्तावेज होने की वजह से एक आईडी प्रूफ के तौर पर भी इसे हाथों-हाथ स्वीकार किया जाता है।

पैन कार्ड में एक पैनकार्डधारक की कई जानकारियां दर्ज होती हैं। पैन कार्ड में अलग-अलग कोड और नंबर दर्ज होते हैं जिनके बारे में कार्डधारकों को कोई विशेष जानकारी नहीं होती। पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, इस नंबर का मतलब क्या है होता है यह कई लोगों को पता नहीं होता। आज हम आपको पैन कार्ड में दिए गए इस नंबर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

अल्फान्यूमेरिक नंबर की शुरूआत अंग्रेजी के अल्फाबेट्स से होती है। कार्ड में यह कैपिटल में दर्ज होते हैं। इसके बाद पैन का चौथा अक्षर कार्डधारक के स्टेट्स की जानकारी देता है। मसलन अगर किसी के कार्ड में ‘P’ छपा होता है तो इसका मतलब पैन नंबर पर्सनल यानी किसी एक व्यक्ति का है।

F का मतलब फर्म तो C किसी कंपनी को प्रदर्शित करता है। इसके बाद अगर किसी के कार्ड में A छपा होता है तो इसका मतलब एसोसिएशन ऑफ पर्सन है। T से ट्रेस्ट तो B से बॉडी ऑफ इंडिविजुअल का पता चलता है। वहीं G से गवर्नमेंट तो J से आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन और L से लोकल का पता चलता है। वहीं बात करें पैन कार्ड के पांचवें अक्षर की तो यह भी अग्रेंजी का अल्फाबेट ही होता है जो कि कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है।




Comments