बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन बटन दबाकर किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए संदेश में उन्होंने कहा, आशा है कि सभी शिक्षक पूरी तन्मयता से काम करेंगे और बेसिक शिक्षा का अच्छा कायाकल्प होगा। इस सुअवसर का लाभ लें और शासन की मंशानुरूप बेहतर शिक्षा बच्चों को दें। सभी योग्य अध्यापक हैं और छात्रों का भविष्य सँवार कर अपनी इस योग्यता का लाभ देश को दें। बेहतर शिक्षा से देश की आधारशिला मजबूत होगी और देश प्रगति के रास्ते पर बढ़ेगा। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने ऐतिहासिक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया और नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही पठन-पठन में सुधार के लिए तैयार की जा रही योजनाओं को बताया।
74 चयनितों ने नहीं कराई थी कॉउंन्सिलिंग, अर्हता की वजह से 22 का रुका
भर्ती प्रक्रिया के बाद जिले को 909 अध्यापक जिले को मिले थे, लेकिन इनमें 813 को नियुक्ति पत्र दिया गया। वजह कि 74 चयनितों ने कॉउंन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया, जबकि 22 अभ्यर्थियों का फाइनल चयन किसी न किसी कारणवश रुका हुआ है। विकास भवन के एनआईसी में प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त शिक्षक रुपाली गुप्ता, नवीन कुमार यादव, आदित्या सिंह, विभा सिंह को नियुक्ति पत्र दिया।
परिषदीय विद्यालय से ही पढ़े हैं चयनित अभ्यर्थियों में 50 फीसदी
कार्यक्रम के बीच जिलाधिकारी श्री शाही ने चयनित अभ्यर्थियों से पूछा कि इनमें कितने लोग ऐसे हैं जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़े हैं। इस पर तकरीबन 50 फीसदी नए अध्यापकों ने हाथ उठाया। फिर मंच पर उपस्थित अतिथियों से पूछा तो सभी ने हाथ उठाया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पूछने का आशय यह बताना था कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई किसी कान्वेंट से कम नहीं है। इसलिए सभी नवनियुक्त अध्यापक यह संकल्प लें कि जहां से शिक्षा पाकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं वहां पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
0 Comments