यूपी में छोटे छोटे बच्चों की बल्ले बल्ले, सीएम योगी ने स्कूल जाने को लेकर लिया ये बड़ा फैसला !

देश में कोरोना महामारी के दौरान न जानें कितनी चीजें बदल गयी हैं. उन चीजों के बारे में लोगों ने सोचा भी नही होगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अब जनता को लेकर एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बच्चों को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश के गवर्नमेंट स्कूलों के स्टूडेंट्स को जल्द ही भारी बैगों से छुटकारा मिलेगा. अब प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए हफ़्ते में एक दिन नो बैग डे होगा. अब राज्य में एक दिन बच्चे बैग लेकर जाएंगे और स्कूल में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग होगी.

दरअसल योगी सरकार के इस कदम के पीछे बच्चों को तनावमुक्त रखने और खेल खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई करने के लिए ये नियम लागू किया है. अब राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक दिन बिना बस्ते के स्कूल बुलाया जाएगा.

गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसके बाद शिक्षा में हुए बदलावों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.



Post a Comment

0 Comments