वाराणसी मंडल : निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी 24 दिसम्बर, 2020: रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-कटनी रेल खंड पर रि-गर्डरिंग कार्य हेतु मेगा ब्लॉक लिये जाने के कारण 25 एवं 26 दिसम्बर, 2020 को निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं गाड़ियों का नियंत्रण कर चलाया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

- उधना से 25 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 09057 उधना-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-कटनी मुरवारा के रास्ते चलायी जायेगी।  

गाड़ियों का नियंत्रण-

- दरभंगा से 25 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे विशेष गाड़ी कटनी से 55 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन -

- न्यू जलपाईगुड़ी से 23 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आंशिक रूप से अम्बाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।

- अमृतसर से 25 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी अम्बाला से चलायी जायेगी। यह गाड़ी आंशिक रूप से अमृतसर-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी।




Post a Comment

0 Comments