कोरोना के नए स्वरूप को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, दिए ये निर्देश

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप थम नही रहा है. अब ब्रिटेन में कोरोना का नया और विकराल रूप देखने को मिला है, जिसने सभी देशों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. भारत सरकार ने तत्काल ही कोरोना के नए रूप को देखते हुए वहां से आने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. इसी बीच यूपी से बड़ी खबर आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें कोरोना के नए स्वरूप को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गये हैं और उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कोविड-19 के उपचार और बचाव के लिए प्रभावी व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के प्रति हर स्तर पर पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये हैं.

सीएम योगी ने लोकभवन में उच्च स्तरीय बैठक में कहा है कि 25 नवंबर से 8 दिसंबर के दौरान वायरस के नए स्वरूप से संबंधित देशों से प्रदेश में आये लोगों के प्रभावी आइसोलेशन और लक्षण के आधार पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाये. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि 9 दिसंबर के बाद आये लोगों की अनिवार्य रूप से RTPCR विधि से जांच की जाए.

गौरतलब है कि सीएम योगी ने कहा है कि देश में सर्वाधिक संख्या में टेस्ट यूपी में हुए हैं, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि टेस्टिंग कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर यूपी देश में दूसरे स्थान पर है. साथ ही उन्होंने प्रति मिलियन पर अभी और टेस्ट संख्या में वृद्धि करने के आदेश जारी किये हैं. इस समय यूपी में 1 लाख टेस्ट प्रति मिलियन के आधार पर जांच हो रही है. उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने के आदेश दिए हैं. डॉक्टर नियमित राउंड लें और अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे.



Comments