लखनऊ, 10 दिसम्बर। ग्लोबल क्लासरूम प्राइवेट लिमिटेड (जीसीपीएल) और ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट की संस्थापिका डा. सुनीता गाँधी द्वारा सामाजिक संस्था देवी संस्थान और एसबीआई लाइफ के सहयोग से आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर साक्षरता मिशन ‘ग्लोबल ड्रीमशाला’ की शुरूआत की गई, जिसका उद्देश्य वैश्विक साक्षरता मिशन अभियान को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में फैलाना है। एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर ‘ग्लोबल ड्रीमशाला’ का विधिवत् उद्घाटन किया। विदित हो कि ‘ग्लोबल ड्रीमशाला’ अपनी तरह का पहला साक्षरता कार्यक्रम है जो ग्लोबल ड्रीम टूलकिट का उपयोग करके साक्षर बनाता है और जो शिक्षण का एक विशाल और वैकल्पिक तरीका है। इसका उद्देश्य स्कूल न जा पाने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, साथ ही, वयस्कों को साक्षर बनाना भी इसका उद्देश्य है।
'ग्लोबल ड्रीमशाला’ का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हम सभी को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने डा. सुनीता गांधी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल ड्रीमशाला और ग्लोबल ड्रीम टूलकिट्स की मदद से, वंचितों को सीखने के नए और अभिनव तरीकों से परिचित कराया जाएगा, जो कि बेहद प्रसन्नता की बात है।
डा. सुनीता गाँधी ने इस प्रोग्राम के लाॅन्च के बारे में बताते हुए कहा कि ग्लोबल ड्रीमशाला के साथ हमारा प्राथमिक उद्देश्य सीखने का एक शून्य लागत स्केल-अप माॅडल प्रदान करना है। यह त्वरित और प्रभावी दोनों है और यह सीखने के लाभ को हर दिन वास्तविक बनाता है। इससे स्वयंसेवकों और शिक्षार्थियों दोनों को उच्च प्रेरणा मिलती है।
0 Comments