समाजसेवी राकेश सिंह ने किये ब्राह्मण सम्मान समारोह व कन्यादान

 








विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट-

बलिया। खेल खेल में नैतिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के प्रेरणा स्रोत व राज्य मंत्री द्वारा अग्रसारित पंडित अविनाश पांडेय की प्रेरणा से समाजसेवी श्री राकेश कुमार सिंह ने ब्राह्मण पूजन के साथ कन्यादान का कार्यक्रम 10/12/2020 को नूनू बाबा दुबहर के प्रांगण में आयोजित किये! साथ ही जनमानस के लिए प्रेणास्रोत बने। इस अवसर पर समाज सेवी राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास  के साथ अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना तथा ऋषिवर दुर्वाशा के सम्मान में अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने गांव दूबहड़ को, रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जैसे चमकाये गे। उसी तरह से हम अपने दुबहर गांव को भी बलिया के मानस पटल पर उसी तरह चमकाएंगे।

इस में मुख्य रुप से राकेश सिंह की पत्नी श्रीमती नीतू सिंह व अमित कुमार पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय, बीर नारायण सिंह, नन्हे सिंह, कामता सिंह, रामदयाल यादव, बदन यादव सैकड़ों ब्राह्मण व लोग मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments