विकास दुबे को पकड़वाने वाले 6 लोगों के नाम फाइनल, मिलेगा पांच लाख का ईनाम, ये रहे उनके नाम

कानपुर। बिकरू कांड, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी, उसके मुख्य अभियुक्त रहे कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित पांच लाख रुपए का इनाम मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को दिया जाना लगभग फाइनल है। उज्जैन पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एमपी पुलिस ने यूपी के डीजीपी को पुरस्कार के लिए छह नामों की सूची भेजी है। ईनाम पाने वालों की सूची में महाकाल मंदिर के दो निजी सुरक्षार्मियों का भी नाम शामिल है। दरअसल विकास दुबे दो जुलाई की रात में कानपुर नगर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। यूपी और एमपी समेत 10 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। उसी को पकड़वाने में इन छह लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी।

इनको मिलेगा ईनाम

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से आये पत्र में उज्जैन के महाकाल थाने के 3 सिपाहियों विजय राठौर, जितेंद्र कुमार और परशुराम के साथ ही मंदिर परिसर में फूल बेचने वाले सुरेश और मंदिर के दो निजी सुरक्षाकर्मियों राहुल शर्मा और धर्मेंद्र परमार को ईनाम राशि देने की सिफारिश की गई है। ईनाम पाने वालों का नाम तय करने के लिए उज्जैन पुलिस ने एक कमेटी बनाई थी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एमपी पुलिस ने अपनी सिफारिश भेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले फूल विक्रेता सुरेश ने ही विकास दुबे को पहचान कर बताया था। आपको बता दें कि विकास दुबे को बीती नौ जुलाई 2020 को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहचान लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। 

साभार- पत्रिका


Post a Comment

0 Comments