बिना ATM कार्ड के भी मशीन से निकाल सकते हैं पैसा, जानें तरीका

 

नई दिल्ली: पैसे निकालने का सबसे आसान तरीका डेबिट कार्ड (Debit Cards ) होता है । लेकिन कई बार हम ATM जाते हैं लेकिन अपना कार्ड ही भूल जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि कार्ड एक्सपायर हो चुका होता है और हमें मालूम भी नहीं पड़ता। ऐसी स्थिती में अकाउंट में पैसा होने के बाद भी कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं कि जिसकी मदद से आप बिना कार्ड के ATM से पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ कुछ ही बैंक के ग्राहक उठा सकते हैं। इनमें HDFC, Axis Bank, SBI और ICICI बैंक प्रमुख हैं।

HDFC और Axis Bank के ग्राहक बेनेफिशियरी एड करके कैश निकाल सकते हैं। इनके एटीएम में ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना होगा। और वहां बेनिफिशियरी को ओटीपी, मोबाइल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी भरने पर कैश निकाला जा सकेगा। इसके लिए आपको बैंक को 25 रुपए का शुल्क देना पड़ता है।

ICIC बैंक में ऑथेंटिकेशन होने के बाद बेनिफिशियरी को SMS के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलता है। 4 अंको का कोड बेनिफिशयरी को पता होने पर ही बेनिफिशियरी ICICI बैंक के एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, चार और छह अंकों का वेरिफिकेशन कोड डालकर पैसा निकाल पाएगा।

SBI के कस्टमर के बिना कार्ड के पैसे निकालना सबसे आसान है। इसके लिए आपको SBI का YONO Cash ऐप ( SBI YONO APP ) डाउनलोड करना होगा। SBI के कस्टमर देशभर में स्थित किसी भी एसबीआई एटीएम से योनो कैश की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने के लिए एप में कैश ट्रांजेक्शन चुनना होगा और 6 डिजिट का रेफरेंस आई डालना होगा । ये प्रोसेस कंप्लीट होने के 30 मिनट के अंदर आपको एटीएम से कैश निकालना होगा । और एटीएम पर भी योनो कैश का ऑप्शन सेलेक्ट कर प्रोसेस पूरा कर आप तुरंत कैश निकाल सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments