होमगार्ड के 59 वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी होमगार्ड जवानों को देंगे ये सौगात..

आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होमगार्ड के 59 वें स्थापना दिवस पर आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार करेंगे. शनिवार को अफसरों ने परेड ग्राउंड का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि सूबे के करीब 90 हज़ार होमगार्ड जवानों को सीएम योगी से बड़ी उम्मीदें हैं.

समारोह में सीएम ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए होमगार्ड जवानों के आश्रितों को आर्थिक मदद के रूप में चेक वितरित करेंगे. साथ ही मुरादाबाद में बनकर तैयार मंडलीय कमाण्डेन्ट प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक सीएम कार्यक्रम में महिला होमगार्ड की 180 दिन की प्रसूता अवकाश की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि महिलाओं की यह मांग लंबे समय से चल रही है. वहीं होमगार्ड मुख्यालय द्वारा इस बात का प्रस्ताव सीएम दफ्तर भेजा जा चुका है.

यह हैं मांगे

– महिलाओं को 180 दिन का प्रसूता अवकाश

– वर्दी भत्ता नगद दिया जाय

– प्रशिक्षण व अंतर्जनपदीय भत्ता बढ़ाया जाय

– प्रत्येक होमगार्ड की मौत पर उसके आश्रित को पांच लाख रुपये की अर्थिक मदद दी जाय

– वैतनिक स्टाफ अफसर को पुलिस की तरह पौष्टिक आहार भत्ता

– वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ाने



Post a Comment

0 Comments