संविधान का शासन स्थापित करना ही मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि : रामगोविन्द चौधरी


लखनऊ। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश में फिर से संविधान का शासन स्थापित करना तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना ही धरतीपुत्र, समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव (नेता जी) को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि नेता जी ने अपने जीवनकाल में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब सवर्णों के हक़ के लिए निरंतर संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य भी यही है कि सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय मिले। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता अंतिम सांस तक संघर्षरत रहेंगे। यही संघर्ष नेता जी की आत्मा को सच्ची शांति देगा।

श्री चौधरी ने श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को लागू कर सरकारी नौकरियों में पिछड़ों को 27% आरक्षण दिलाया। साथ ही मेडिकल, डेंटल, पॉलिटेक्निक और मैनेजमेंट कॉलेजों में SC, ST और OBC वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया।

उन्होंने ‘मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त सिंचाई, मुफ्त दवाई’ जैसी योजनाओं से गरीबों और किसानों को बड़ी राहत दी।
पंचायती राज अधिनियम-1994 और नगरीय निकाय अधिनियम-1995 के तहत स्थानीय निकायों में OBC और SC वर्गों के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू कर उन्हें राजनीतिक भागीदारी का अवसर दिया।

श्री चौधरी ने बताया कि नेता जी ने 17 अति पिछड़ी जातियों को दलित का दर्जा दिलाने का प्रयास, फूलन देवी का पुनर्वास, और निषाद मछुआरों के लिए तालाब, झील, पोखर आदि का 10 वर्षीय पट्टा जैसी ऐतिहासिक पहलें कीं।

उन्होंने कहा कि नेता जी ने सामंतवाद की जकड़न को तोड़कर समाज के दबे-कुचले वर्गों को राजनीति में भागीदारी का अधिकार दिलाया और उत्तर प्रदेश की राजनीति का स्वरूप ही बदल दिया।
ऐसे महान जननायक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी को शत-शत नमन।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे : श्री रंजीत चौधरी, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रियांशु राज यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह यादव, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विंध्यवासिनी कुमार, रविंद्र सिंह, बबलू यादव, सुनील राम, नरेश राम, जितेंद्र राजभर, सोनू यादव, अनुराग चौधरी, आकाश आदि। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने किया।




Post a Comment

0 Comments