बलिया : जिलाधिकारी ने सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक


*सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से करें*

बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को जनपद में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। 

जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने ने कहा कि परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय व्यवस्था में रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना सर्वोपरि है। यदि किसी स्तर पर कोई चूक या अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments