लखनऊ, दिनांक 10 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 46 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 18 करोड़ 20 लाख 18 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी किया गया है।
इन 46 चालू कार्यों में जनपद खीरी में 12, बलरामपुर में 07, कानपुर नगर में 05, वाराणसी में 04, श्रावस्ती, सीतापुर व मुरादाबाद में 03-03, कुशीनगर, गोरखपुर व अलीगढ़ में 02-02 तथा सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद व प्रयागराज में 1-1 निर्माण कार्य चल रहा है।
जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना में स्वीकृत न हो एवं कार्य की द्विरावृत्ति न होने पाय।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी।
0 Comments