बलिया : 28 को होगी पांच वाहनों की नीलामी

बलिया। जिला विकास अधिकारी देवनन्दन दूबे ने बताया है कि विकास खण्ड चिलकहर, गड़वार, रसड़ा, मनियर एवं दुबहड़ इन पांच ब्लाक की वाहनों की नीलामी 28 दिसम्बर को अपरान्ह 01 बजे विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया जायेगा। 


 

Post a Comment

0 Comments