18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विकास भवन में होगा कार्यक्रम

बलिया: शासन से मिले निर्देश के क्रम में, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग बलिया द्वारा 18 दिसम्बर को 10 बजे से विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि इस अवसर पर कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जनपद के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी, व जैन समुदाय के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में आने की अपील की है।



Post a Comment

0 Comments