नई दिल्ली। इस साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। इस महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। तो अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो छुट्टियां देखकर ही प्लान करें। त्योहारों और वीकली ऑफ के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। तो आप बैंक जाने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक करके जाएं। इन दिनों बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं। मतलब कुल मिलाकर 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक महीने में बैंक की छुट्टियों की शुरुआत 3 तारीख से हो जाएगी। 3 दिसंबर को कनकदास जयंती और फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद में 6 तारीख को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 दिसंबर को दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 13 तारीख को रविवार होने के कारण साप्तहिक अवकाश रहेगा।
यहां देखें पूरी लिस्ट .......
-तीन दिसंबर : कनकदास जयंती के मौके पर बेंगलुरु और पणजी जोन के बैंक बंद रहेंगे.
-12 दिसंबर : पा तोगम नेंगमिन्जा संगमा को लेकर शिलांग में बैंकों की शाखा को बंद रखा गया है.
-17 दिसंबर : लूसूंग, नामसुंग के मौके पर गंगटोक में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी.
-18 दिसंबर : लूसूंग, नामसुंग के अवसर पर इस दिन गंगटोक के साथ-साथ शिलांग में बैंक की शाखा नहीं खुलेंगे.
-19 दिसंबर : गोवा लिबरेशन डे के मौके पर पणजी जोन के बैंकों की शाखा बंद रहेगी.
-24 दिसंबर : क्रिसमस फेस्ट के मौके पर आइजॉल और शिलांग में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी.
-25 दिसंबर : क्रिसमस के अवसर पर देश के लगभग सभी जोन में बैंकों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
-26 दिसंबर : क्रिसमस फेस्ट के अवसर पर शिलांग जोन में बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा.
-30 दिसंबर : यू कियांग नांगबाह के मौके पर शिलांग जोन के बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
-31 दिसंबर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन में बैंक में छुट्टी रहेगी.
नोट : आपको बता दें कि 25, 26 और 27 दिसंबर को लगातार तीन दिन तक देश के लगभग सभी जोन के बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसकी वजह यह है कि 25 दिसंबर को शुक्रवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी है जबकि 26 दिसंबर को चौथे शनिवार और 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
0 Comments