लखनऊ। 07 दिसम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 64वाॅ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षा मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने दीप प्रज्जवलित किया व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव व एससी. एसटी. एसोसिएसन के मण्डल मंत्री श्री रामप्रकाश एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित किया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को शत् शत् नमन करती हॅू। हमें बाबा साहब के दिखाये गये रास्ते, उनके संघर्ष, उनके विचार को याद करना चाहिए। बाबा साहब के विचारों का सार उनके द्वारा दिये गये तीन प्रमुख सूत्रों-शिक्षा, संगठन और संघर्ष में निहित है। शिक्षित समाज की कल्पना बाबा साहब के ज़ेहन में थी। शिक्षित समाज से उनका तात्पर्य डिग्रियाॅ प्राप्त करने से नही था बल्कि एक समझदार, जागरूक और विचार शील समाज से था, जो राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सके।
बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना में ऐसे प्रावधान किये जिससे भारत वर्ष के शोषित वर्ग को सामाजिक कुरीतियों तथा आर्थिक पिछडे़पन इत्यादि से मुक्त कराने का एवं शिक्षा, व समानता का अधिकार प्रदान करने का सपना साकार होने लगा। आज भारत वर्ष की नारियाॅं भी वैश्विक स्तर पर हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर भारतवर्ष के उत्तरोत्तर प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
0 Comments