बलिया : छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित

बलिया। जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एंव अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/छात्र-छात्राओं हेतु निर्गत संसोधित समय-सारिणी जारी किया गया है। जनपद के समस्त राजकीय/शासकीय एंव मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के दशमोत्तर कक्षा 11-12 एंव अन्य दशमोत्तर (डिग्री) स्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति भरने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कर विलम्बतम् 06 दिन के अन्दर अपने संस्था में समस्त अभिलेखों सहित जमा करते हुए जनपद के समस्त संस्थानों द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अर्न्तगत अग्रसारित/लॉक कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। अन्यथा की स्थिति में जिसकी जिम्मेदारी स्वंय छात्र/छात्राओं एंव संस्था की होगी।





Post a Comment

0 Comments