यूपी : 10 हजार से कम भी बकाया हुआ तो कटेगी बिजली


लखनऊ. बिजली महकमे की सख्ती से उपभोक्ता भी सचेत हो गए हैं। पहले दस हजार या उससे अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश थे। अब अगर एक माह का बिल भी बाकी होगा, तो बिजली कर्मचारी आप के घर बिल मांगने के लिए दस्तक दे सकते हैं। कुल मिलाकर पहले बिजली खर्च करें और दूसरे माह बिल आते ही जमा करें। ऐसा न करने पर बिजली विभाग निर्धारित तिथि निकलते एक बार बिल मांगेगी और दोबारा कनेक्शन कटना तय है। इसके लिए निर्देश मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने अभियंताओं को दिए थे। वहीं हाई लॉस फीडर पर हो रहे नुकसान की भरपाई को कम से कम करने के लिए नियमित मानीटरिंग के लिए भी कहा है।


 


Post a Comment

0 Comments